Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand News- मौलाना तौकीर रजा खां ने बाबरी मस्जिद पर अमन चैन कायम रखने के लिए फैसला किया स्वीकार, दिल्ली में की मुस्लिम पंचायत

Uttarakhand News- उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां हम आपको सूत्रों के मुताबिक बताने जा रहे हैं कि Ittehad-e-Millat Council (IMC) की ओर से दिल्ली (Delhi) के Aiwan-e-Ghalib हाल में Muslim Panchayat organized की गई। बता दे की इसमें देश की कुछ मस्जिदों (Mosques) पर चल रहे विवाद पर चर्चा की गई। इस मौके पर IMC chief Maulana Tauqeer Raza Khan ने कहा कि बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) पर हमने मुल्क में अमन चैन कायम रखने के लिए फैसला स्वीकार किया। अब और किसी मस्जिद को नहीं खो सकते। अब हमारी आस्था का सवाल है, इसलिए कोई फैसला मस्जिद (Mosque) के खिलाफ स्वीकार नहीं।

साथ ही वही उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi से कोई दुश्मनी नहीं, लेकिन मुल्क में जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है, मुसलमानों के खिलाफ जो साजिशें हो रही, मुल्क को बेचने का काम किया जा रहा, इसलिए हम Prime Minister के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि Bajrang Dal, Vishwa Hindu Parishad पर पाबंदी लगाई जाए।

साथ ही वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि मौलाना (Maulana) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों का किरदार मुसलमानों के लिए ठीक नहीं रहा। वहीं, मुस्लिम पंचायत (Muslim Panchayat) में बरेली (Bareilly) से शामिल हुए लोगों में Dr. Nafees Khan, Munir Idrisi, Mohammad Salim Khan, Nadeem Khan, Maulana Ehsanul Haq Chaturvedi, Farhat Khan, Afzal Baig आदि रहे।

Related posts

Uttarakhand:SC के अनुच्छेद 370 पर आए फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया स्वागत, कहा -अब पीओके का भी हल निकले सरकार, पूरा देश है साथ

doonprimenews

Uttarakhand :तीसरी बार बढ़ाया गया यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल, चार माह के विस्तार का आदेश

doonprimenews

Uttarakhand :मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

doonprimenews

Leave a Comment