Uttarakhand election खत्म होने के बाद से अब BJP को मुख्यमंत्री चुन्नी में भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। जहां अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव जीते होते तो शायद बीजेपी के लिए मुख्यमंत्री चुनाव बेहद आसान होता, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद समीकरण जटिल हो गए हैं।
बहरहाल कल यानी कि 20 मार्च 2022 को BJP के विधायक दल की राजधानी देहरादून में बैठक होनी थी। इसके लिए विधायक देहरादून पहुंचना भी शुरू हो गए थे, लेकिन ऐन मौके पर विधायक दल की बैठक को रद्द कर दिया गया है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि विधायक दल की बैठक क्यों कैंसिल की गई है।
ये भी पढ़ें – Uttarakhand में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में इतने नाम शामिल, ये नाम सबसे आगे
BJP विधायक दल की बैठक अब 20 मार्च के बजाय 21 मार्च या 22 मार्च को आयोजित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। विधायकों को देहरादून पहुंचने के लिए जरूरी निर्देश भी दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि BJP विधायक दल की बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान होगा और उसके बाद ही उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिलेगा।