Demo

बड़ी खबर उत्तरकाशी से जहाँ बवाल के चलते पुरोला छोड़ चुके भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. जाहिद मलिक ने सोशल मिडिया पर बयान जारी कर कहा कि पुरोला में प्रदर्शन के दौरान समुदाय विशेष की महिलाओं के लिए अपशब्द बोले गए।जिसका पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के बाले खां सहित अशरफ और जावेद ने खंडन किया है।


जी हाँ,उनका कहना है कि 29 मई को पुरोला में जो प्रदर्शन हुआ, उसमें उनकी समुदाय की महिलाओं के लिए कोई अपशब्द नहीं बोला गया। वहीं उनका जाहिद मलिक से कोई लेना देना नहीं है। इस संबंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन सौंपा है।

यह भी पढ़े -*Dehradun :तो क्या मुख्यमंत्री धामी के मुरीद हो गए हरीश रावत? सराहना में कहे ये शब्द और दी यह सलाह*


बता दें की पुरोला प्रधान संगठन ने 26 मई को पुरोला में नाबालिग़ को भगाने की कोशिश के मामले के बाद उपजे विवाद पर अब 15 जून को पुरोला में महापंचायत का ऐलान किया है। प्रधान संगठन अध्यक्ष अंकित रावत ने एसडीएम पुरोला को दिया ज्ञापन।

Share.
Leave A Reply