एक और लोग जहां बेसब्री से मानसून का इंतजार करते हैं तो वहीं जब मानसून आता है तो उसके साथ तबाही का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। ऐसी ही तबाही की खबर आज ऊधम सिंह नगर के काशीपुर जिले के मिस्सरवाला क्षेत्र से आ रही है जहां बारिश के चलते दो मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जी हां,घटना के वक्त घर में सो रहे लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई जिनमें नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) शामिल हैं । जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं शांतिपुरी नंबर दो में मंदिर की दीवार गिरने से फील्ड के पास लगा हुआ ओपन जिम पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।
बता दें की मौसम विभाग ने एक बार फिर 9जुलाई से 12जुलाई तक का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ से 12 जुलाई तक मैदानी और पर्वतीय इलाकों के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।