Demo

खबर उत्तराखंड से है जहाँ मानसून अपना कहर जमकर बरपा रहा है।जी हाँ, बता दें की टिहरी के घनसाली में भारी बारिश के चलते बादल फट गया है।बादल फटने के बाद से ही स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।हर जगह मलबा ही मलबा नजर दिखायी दे रहा है।

बादल फटने से चौपट हुई फसल
आपको बता दें की घनसाली के चीरबटीया में सुबह 7:00 बजे करीब बादल फटने की घटना हुई है जिसके बाद कृषि भूमि को काफी नुकसान हुआ है। फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। वही सैलाब ने सिंचाई की नहरें, खेती और फसलों को तबाह कर दिया है खेती और फसलों को तबाह कर दिया है। थार्ती -भटवाड़ा में तीन पुलिया भी बह गई है। बादल फटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई और राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें –Sonali phogat को नहीं पड़ सकता है दिल का दौरा, परिवार और बहन ने दिए कुछ गड़बड़ी के संकेत।*

जान-माल को हुए खतरे की जानकारी नहीं
बता दें कि बादल फटने से जानमाल को हुए नुकसान के विषय में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।इस संबंध में इंतजार किया जा रहा है और जल्द ही जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share.
Leave A Reply