Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड के इस शिक्षक ने बंटाधार कर दिया बच्चों का भविष्य, पढ़ाने के बजाय शराब के नशे में रहता है डूबा।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के स्कूल पढ़ाई के लिए कम और शिक्षकों की हरकतों के लिए ज्यादा चर्चा में रहते हैं। इस बार मामला चमोली का है, जहां मास्टर साहब स्कूल पहुंचने के बजाय दारू पीकर अपने कमरे में जाकर सो गए। इस बीच बच्चों के परिजनों ने मास्टर का वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला चमोली के नंदानगर घाट का है। जहां प्राथमिक विद्यालय स्याली में 30 बच्चे पढ़ते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में सिर्फ एक ही शिक्षक तैनात है, लेकिन वो भी बच्चों को पढ़ाने के बजाय शराब के नशे में डूबा रहता है।

यह भी पढ़ें – *बड़ी खबर: वन भूमि में धार्मिक अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, काफी समय से चल रही है कार्रवाई।*

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अभिभावकों ने शिक्षक का वीडियो बना लिया। जिसमें वो स्कूल जाने के बजाय नशे की हालत में अपने कमरे में सोते हुए नजर आए। वीडियो में अभिभावक शिक्षक को जगाते और उनसे जवाब-तलब करते दिख रहे हैं, लेकिन शिक्षक से कुछ जवाब देते नहीं बन रहा। वो ठीक से कुछ नहीं कह पा रहे। शिक्षक ने हाथ जोड़कर लोगों से माफी भी मांगी। वहीं माता-पिता उनके इस व्यवहार पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बहरहाल चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

Related posts

14 साल बाद DAV मे हारी ABVP , एबीवीपी को हरा पहली बार आर्यन ग्रुप ने जीता अध्यक्ष पद

doonprimenews

बड़ी खबर : बदल गया है Uttrakhand साइबर सेल का नंबर, ये है नया नंबर

doonprimenews

हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस हे बरकरार, भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे की घोषणा के इंतजार में स्थानीय को टिकट मिलेगा या पैराशूट लगाया जाएगा

doonprimenews

Leave a Comment