लापता चल रहे तीन किशोरों के Kotdwar के Govind Nagar से सोमवार को शव मिले है। आपको बता दे की दो दिन पहले तीनों किशोर Siddhbali Temple के लिए निकले थे। वही, जिसके बाद लापता किशोरों की कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज कराई गई थी। हालांकि, जब तीनों किशोरों के शव बरामद होने की सूचना मिली तो परिवार में मातम पसर गया है।
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की सोमवार सुबह पांचवें मिल के पास खोह नदी में तीन शव मिले है। जिसकी सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची। Kotdwar Dugadda Road पर Kotdwar से लगभग छह किमी आगे खोह नदी के तट पर तीनों युवकों के शव बरामद किए। जिसके बाद SDRF और Police Team द्वारा तुंरत तीनों शवों को खोह नदी से निकाला गया।
साथ ही वही Police द्वारा Highway पर किशोरों की स्कूटी भी बरामद की गई। मामले की जांच जारी है। हादसा कैसे हुआ Police इसकी जानकारी जुटा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक तीनों किशोर घर से स्कूटी लेकर निकले थे।