Demo

IRCTC की वेबसाइट और ऐप में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन टिकट बुक करने में लोगों को दिक्कत आ रही है. इस बारे में IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी है. IRCTC ने कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है. कंपनी का कहना है कि उसकी तकनीकी टीम इसे सॉल्व करने में लगी है. इसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा.

IRCTC ने ट्वीट करके बताया कि तकनीकी समस्‍या केवल ऐप और वेबसाइट पर आ रही है. रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग जारी है. यात्री रेलवे स्टेशनों पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े  – चमोली हादसे से बड़ी खबर, करंट लगने से अब तक 16 की मौत, सीएम ने की 5-5 लाख देने की घोषणा

IRCTC की वेबसाइट और ऐप में तकनीकी खराबी से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. इससे उनकी यात्रा की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं.

काउंटर से टिकट की कर सकते हैं बुकिंग

IRCTC ने बताया कि बुकिंग के लिए आप Ask disha विकल्‍प को चुन सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है। साथ ही रेलवे स्‍टेशन पर काउंटर से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

IRCTC को इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए ताकि लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Share.
Leave A Reply