Demo

अगर आपके भी बच्चे बसों से स्कूल जाते हैं तो यह आपके काम की खबर है। बता दें कि इसके बाद प्राइवेट स्कूलों में bus service भी महंगी होने जा रही है। जहां एक तरफ अभिभावकों को यह स्कूलों की मनमानी लग रही है तो वहीं दूसरी तरफ स्कूलों को इसके पीछे Diesel-Petrol और तमाम समस्याओं के कारण नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच स्कूलों ने transportation fees 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया है।

Bus service के लिए अब आपको पहले के मुकाबले 25 से 30 रुपए per kilometre एक्स्ट्रा देने होंगे। गौरतलब है कि करुणा काल में सब कुछ बंद हो गया था और फूलों को भी खासा नुकसान हुआ था। अब जब स्थिति सामान्य हो रही है तो petrol-diesel के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके साथ ही fitness और maintenance fees में भी वृद्धि हो गई।

हर पहलू को जानने, जांचने और परखने के बाद अब स्कूल बसों और अन्य वाहनों के किराए minimum 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये तक की गई है। स्कूल प्रबंधकों ने ना सिर्फ petrol-diesel और fitness-maintenance बल्कि टायरों के बढ़े दामों का भी जिक्र किया है। उनका कहना है कि बसों को प्रतिदिन सड़कों पर खूब दौड़ना पड़ता है। इसलिए समय पर टायर बदलना भी जरूरी हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा वक्त में कुछ नहीं तो करीब करीब 1500 वाहन हर दिन सड़कों पर दौड़ते हैं। Haldwani public school association के सचिव दिवस शर्मा ने जानकारी दी और बताया कि petrol-diesel के दामों में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही maintenance का खर्च भी बढ़ा है। ऐसे में बसों के driver, conductor की salary निकालने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए बसों के किराए को बढ़ाना एक मजबूरी हो गई थी।

यह भी पढ़े- ब्रेकिंग :इस दिन खुलेंगें केदारनाथ के कपाट, सरकार ने जारी किया चारधाम यात्रा का कार्यक्रम

स्कूल के वाहनों का प्रति माह का किराया।

दूरी – किराया पूर्व में – अब का किराया

0 से 5 km – 1200 रुपए – 1400 रुपए

5 से 10 km – 1500 रुपए – 1750 रुपए

10 से 15 km – 1800 रुपए – 2100 रुपए

15 से 20 km – 2500 रुपए – 2800 रुपए

20 km से ऊपर – 3000 रुपए – 3500 रुपए

Share.
Leave A Reply