Doon Prime News
uttarakhand

Kedarnath yatra update :इस दिन खुलेंगें केदारनाथ के कपाट, सरकार ने जारी किया चारधाम यात्रा का कार्यक्रम

Kedarnath yatra update

Kedarnath Yatra Update : चार धाम यात्रा का हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान है। हर एक हिंदू का सपना रहता है, कि वह कभी न कभी एक बार अपने जीवन में चार धाम यात्रा करें और इसको लेकर सरकार भी काफी उत्साहित रहती हैं। साल 2022 में भी char dham yatra को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है और सरकार के द्वारा केदारनाथ बद्रीनाथ समेत अन्य धार्मिक स्थलों पूजा-पाठ, देव डोलियों के धामों को प्रस्थान और कपाट खुलने संबंधी सभी कार्यक्रम जारी कर दिया है। चलिए जानते है कब खुलेंगे कपाट।

Kedarnath Yatra पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार के दिन 6 मई को खोल दिए जाएंगे, Kedarnath धाम के कपाट सुबह 6:15 पर खुलेंगे।

Kedarnath Yatra को लेकर उन्होंने बताया कि भगवान केदार पंचमुखी डोली के प्रस्थान का कार्यक्रम और उसके अंतर्गत भैरव पूजा रविवार के दिन 1 मई को रखी गई है। इस दिन ही भगवान केदार की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी और थी प्रवास भी होगा। इसके बाद 2 मई को यानी कि सोमवार के दिन सुबह 9:00 बजे विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहला पड़ाव होगा और यही प्रवास रहेगा।

इसके बाद 3 मई को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से फटा की ओर सुबह 8:00 बजे प्रस्थान होगा और वही प्रवास रहेगा। 4 मई को फाटा से सुबह 9:00 बजे गोरा माई मंदिर गौरीकुंड की ओर प्रस्थान किया जाएगा और उसके बाद 5 मई को गौरीकुंड से सुबह 6:00 बजे भगवान की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम में प्रस्थान करेगी। 6 मई शुक्रवार सुबह 6:15 पर बाबा केदार के कपाट kedarnath yatra पर आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।

Kedarnath yatra update के बारे में ज्यादा बताते हुए उन्हौने कहा की इसके साथ ही Badrinath धाम के कपाट 8 मई को सुबह 6:25 पर खोले जाएंगे। देवडोली प्रस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत 6 मई शुक्रवार प्रात:9 बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी एवं तेलकलश गाडू घड़ा सहित श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी योगध्यान बदरी प्रस्थान एवं प्रवास पांडुकेश्वर रहेगा तथा 7 मई शनिवार प्रात: योग बदरी पांडुकेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी, गाडू घड़ा तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम को पांडुकेश्वर से प्रात: 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे तथा बदरीनाथ धाम पहुंचेगतथा 8 मई प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर शीतकाल हेतु श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री धामी कार्यालय तक सीधे पहुंचाइए अपनी शिकायत, मुख्यमंत्री ने जारी किया नंबर

मंदिर समिति ग़गोत्री एवं मंदिर समिति यमुनोत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार दोपहर 11.15 बजे पूर्वाह्न है।श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई मंगलवार अपराह्न दिन 12.15 बजे है। यमुना जी की डोली 3 मई प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल खुशीमठ(खरसाली) से प्रस्थान करेगी‌ । पवित्र हेमकुंड साहिब एवं श्री लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को को खुलेंगे।

Related posts

उत्तराखंड के पूर्व Sidhu बीएस के खिलाफ़ राजपुर थाने में किया गया मुकदमा दर्ज

doonprimenews

Uttarakhand:मौजूदा यातायात दबाव झेलने लायक नहीं बची शहर की सड़कें,चुनावी दौर होने के बावजूद ठंडे बस्ते में पड़ी मेट्रो परियोजना

doonprimenews

बड़ी खबर- बारिश बर्फबारी के बाद अब ऐसा रहेगा मौसम का हाल,मौसम विभाग ने दी जानकारी

doonprimenews

Leave a Comment