Demo

Kedarnath धाम में साधु-संत पैदल मार्ग व पड़ावों पर आसपास गिरे Plastic के कचरे को हटाने का कार्य भी कर रहे हैं। बता दे की इसमें कुछ यात्री व युवा भी सहयोग कर रहे हैं। साथ ही वही धाम के आसपास रामानंद आश्रम के ललित महाराज द्वारा सभी के सहयोग से Plastic हटाने की मुहिम शुरू की गई है। दरहसल, Kedarnath में भारी भीड़ होने के कारन कचरा भी काफी बढ़ रहा है। सुचना के अनुसार बताया जा रहा है की पुराने पैदल मार्ग में Plastic की खाली बोतलें, बिस्कुट, नमकीन के रैपर के साथ साथ लहभग 50 किलो कचरा हटाया गया है।

Kedarnath

यह भी पढ़े- आज है Vaishakh Purnima, यहां जानिए इसका महत्व,पूजा विधि और उपाय।

बता दे की इस मुहीम मे वरिष्ठ पत्रकार Sandeep `Gunsai भी शामिल हैं। अपने Kedarnath प्रवास के समय उन्होंने Kedarnath के आसपास काफ़ी कचरा साफ किया। आपको बता दे बड़ी संख्या मे श्रद्धांलु आ रहे हैं और Kedarnath जैसे तीर्थ स्थानों मे कचरा भी फेक रहें हैं। जिसके चलते इस धार्मिक स्थल मे बहुत ही ज्यादा कचरा हो गया हैं। ऐसे मे आप सभी से अपील हैं कि Kedarnath जाए लेकिन अपना कचरा वहां ना फैलाये।

Share.
Leave A Reply