नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने 159 इंजेक्शन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
शुक्रवार को एसओ वनभूलपुरा, नीरज भाकुनी की टीम ने गफूर बस्ती के आस पास से कबाड़ खानों में काम करने वाले व्यक्तियों तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस को एक महिला संदिग्ध हालत में मिली। तलाशी लेने पर महिला से 159 इंजेक्शन बरामद हुए।
जिनमें से 103 इंजेक्शन बुर्पेनांर्फिन और फेनिरामिन कंपनी के मिले। महिला से पूछ्ताछ के दौरान उसने अपना नाम रोशन पत्नी स्वण् मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा बताया। आरोपी महिला के पास से ₹25,800 भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े – IAS टीना डाबी जिस Toyota Innova Crysta G को करती हैं इस्तेमाल, उसकी बुकिंग हुई बंद जाने क्या है कारण
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई सुनीता कुंवर, मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह, पुनीता पाठक शामिल रहे।