Doon Prime News
nainital

गफूर बस्ती के बाहर एक महिला कर रही थी नशे का कारोबार, पुलिस ने दबोचा।

दुष्कर्म

नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने 159 इंजेक्शन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

शुक्रवार को एसओ वनभूलपुरा, नीरज भाकुनी की टीम ने गफूर बस्ती के आस पास से कबाड़ खानों में काम करने वाले व्यक्तियों तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस को एक महिला संदिग्ध हालत में मिली। तलाशी लेने पर महिला से 159 इंजेक्शन बरामद हुए।

जिनमें से 103 इंजेक्शन बुर्पेनांर्फिन और फेनिरामिन कंपनी के मिले। महिला से पूछ्ताछ के दौरान उसने अपना नाम रोशन पत्नी स्वण‍् मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती वनभूलपुरा बताया। आरोपी महिला के पास से ₹25,800 भी बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़े – IAS टीना डाबी जिस Toyota Innova Crysta G को करती हैं इस्तेमाल, उसकी बुकिंग हुई बंद जाने क्या है कारण

पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई सुनीता कुंवर, मुन्ना सिंह, अमनदीप सिंह, पुनीता पाठक शामिल रहे।

Related posts

हल्द्वानी में महिला ने अपने ही पति से बताया जान का खतरा, जानिए क्या है कारण।

doonprimenews

हल्द्वानी में हिंसा के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सपा नेता के भाई को किया गिरफ्तार, कर्फ्यू में दी ढील, नैनीताल -बरेली मार्ग पर आवगमन हुआ शुरू

doonprimenews

हल्द्वानी : यहाँ हुआ ददर्नाक हादसा बाइक सवार समेत वाहन को 50मीटर तक घसीटा , 2युवको की मौत

doonprimenews

Leave a Comment