Demo

इस वक़्त की खबर यात्रियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।बता दें की काठगोदाम से दिल्ली के लिए चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो दिन के लिए निरस्त कर दिया है।

रुद्रपुर स्टेशन में एनआई का होगा कार्य
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रुद्रपुर स्टेशन में एनआई का कार्य होना है। इसके चलते लालकुआं से चलने वाली लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर (ट्रेन संख्या 05331/05332) 29 और 30 अगस्त को जनता को सेवा नहीं देगी।

यह भी पढ़े –यहाँ से एक किलो 214 ग्राम चरस (Charas) के साथ किया गया एक नेपाली को गिरफ्तार

काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चलेगी
वहीं उनके द्वारा यह भी सूचना दी गई है की काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12039) भी 29 और 30 अगस्त को निर्धारित समय 3:10 के बजाय दो घंटे देरी से चलेगी। यानी इन दो तिथियों पर यह ट्रेन शाम को 5:10 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी। बता देें कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कुमाऊं से चलने वाली हाईटेक ट्रेन है। कुमाऊं भर के लोग इस ट्रेन पर निर्भर रहते हैं।

Share.
Leave A Reply