Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, यहां स्कूल से गैस सिलेंडर से लेकर बर्तन तक चोरों ने किए गायब

Uttarakhand में लूट व चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है खासकर पहाड़ी इलाकों में जहां पहले चोरी के केस विरले ही सुनने को मिलते थे वहां भी अब धीरे-धीरे घरों के अंदर ताले टूटे हुए मिलते हैं बदमाश ना तो मंदिरों को छोड़ रहे हैं और ना ही स्कूलों को ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ के स्कूल से भी सामने आया है पिथौरागढ़ शहर में पिछले दिनों तीन घरों में चोरी की घटना सामने आई थी इस घटना के कुछ ही दिन बाद चोरों ने शहर के बीचोंबीच स्थित एक स्कूल को अपना निशाना बनाया चोर स्कूल से सिलेंडर बर्तन सहित कई अन्य सामान चुरा ले गए यही नहीं बल्कि एक और स्कूल में खिड़की तोड़कर चोरी की कोशिश की गई मामला बजेटी प्राथमिक स्कूल का है जो कि जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली से सिर्फ 3 किमी दूर है।

वहीं, बीते दिन चोर ताला तोड़कर स्कूल में घुसे और वहां रखा सिलेंडर और भोजन पकाने के बर्तनों पर हाथ साफ कर लिया चोरों ने वह थालियां भी नहीं छोड़ी जिनमें बच्चे मिड-डे मील खाया करते थे दूसरे दिन शिक्षक स्कूल में पहुंचे तो वहां सामान का गायब देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई बता दें कि चोरी करने के अलावा बदमाशों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की शिक्षिका रेनू पंत ने कहा चोरों ने कक्षाओं के ताले तोड़ डाले और चोरी के साथ वहां जमकर तोड़फोड़ भी की है।

इसी के साथ इस स्कूल के महज 500 मीटर दूर बालिका हाई स्कूल बजेटी में भी चोरों ने चोरी का प्रयत्न किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई चोरों ने कक्षाओं की खिड़कियों के शीशे तोड़कर वहां प्रवेश की कोशिश की थी लेकिन चोरी नहीं कर सके हालांकि चोरों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर स्कूल को काफी नुकसान पहुंचाया है बता दें कि दोनों स्कूलों के शिक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है और चोरों का पता लगाने की मांग भी की है बात करें बजेटी के हाईस्कूल की तो यहां असामाजिक तत्व डेरा जमाए रहते हैं।

यह भी पढ़े – ब्रेकिंग : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अगले महीने से राशन में हुई कटौती, अब इतना काम मिलेगा गेहूं

आपको बता दें कि स्कूल बंद होते ही मांस- शराब की पार्टी शुरू हो जाती है लकड़ी के लिए स्कूल की खिड़की व दरवाजे तोड़ दिए जाते हैं इसी तरह का बजेटी प्राथमिक स्कूल में 8 महीने पहले भी ऐसे ही चोरी हुई थी तब चोरों ने सिलेंडर समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था शिक्षकों ने पुलिस को तहरीर दी है लेकिन पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई अब स्कूल में एक बार फिर चोरी हुई है क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में पुलिस के विरुद्ध गुस्सा है उन्हें चारों और अराजक तत्वों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की मांग की है

Related posts

Uttarakhand Haldwani Violence News- हलद्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए बवाल के बाद सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में बंद कर दी इंटरनेट सेवा, अभी भी कर्फ्यू जारी

doonprimenews

Uttarakhand Breaking- लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रामझूला पुल (Ramjhula Bridge) पर दरार आने के चलते आवाजाही की गई बंद

doonprimenews

सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर उत्तराखंड के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर निकली भर्ती

doonprimenews

Leave a Comment