एक गली में एक युवक का हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक हवा में दो राउंड फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी हैं।
बता दें की एक युवक किसी गांव के बीच गली में खड़ा होकर पिस्टल को हवा में लहराकर दो राउंड फायर करता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव का है और चुनाव जीतने के बाद युवक पिस्टल हाथ में लेकर फिल्मी अंदाज में हवा में लहराकर फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है।
हालांकि अभी तक पिस्टल का लाइसेंस है या नही इस विषय में कोई जानकारी नही है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक हवा में फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो कहां का है और कब का है इसकी फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है। पुष्टि होने पर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।