Doon Prime News
haridwar

खानपुर पुलिस के हाथ लगा कुख्यात गैंग का अपराधी,सुनसान सड़क पर वाहन सवार लोगों को निशाना बनाकर करते थे अवैध वसूली

खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात गैंग का अपराधी

चैकिंग के दौरान पुलिस टीम पर की गयी फायरिंग, मुठभेड़ में हुआ अभियुक्त (नीरज)घायल

भौतिक व आर्थिक लाभ हेतु सुनसान सड़क पर वाहन सवारों को तंमचे व आपराधिक बलपूर्वक करते हुए करते थे अवैध वसूली

एक साथी (मोहित) पूर्व में जा चुका है जेल

कब्जे से देशी तमंचा 315 बोर 04 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस315 बोर नगदी 1200 रुपये व एटीएम कार्ड व आयकार्ड़ बरामद*

03 हत्या, 03 लूट, 01 डकैती सहित 15 से अधिक संगीन मामलों में था आरोपी

थाना खानपुर

जनपद में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चैकिंग अभियान के क्रम एसएसपी श्री अजय सिंह हरिद्वार के द्वारा दिये गये कड़े निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.04.2023 को चौकी गोवर्धनपुर क्षेत्र में ब्राहमणवाला पुलिया के पास वाहन चैकिंग के दौरान बाईक सवार दो व्यक्तियों को रोका गया तो उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी तथा फायरिंग कर मोटर साईकिल को वापस मोडकर खानपुर की तरफ कच्ची सडक (चकरोड) की ओर भागे, घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर बदमाशो का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर जाकर दोनो बदमाशो द्वारा पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी तथा मोटरसाइकिल को चकरोड पर छोडकर दोनो बदमाश गन्ने के खेतों मे छिप गये, जिसके बाद पुलिस द्वारा चारों ओर से बदमाशों को घेरते हुए बदमाशो को आत्मसमर्पण हेतु विवश किया गया।

थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा आत्मरक्षा हेतु जबाबी फायरिंग किया गया, जब फायरिंग की आवाज आनी बंद हो गयी तथा अभियुक्त द्वारा आत्मसमर्पण हेतु कहने पर मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में गन्ने के खेत के बीच मे बैठा था सावधानी पूर्वक अभियुक्त को हिरासत में लेते हुये उसके जीवन मरण की स्थिति को देखते हुए नियमानुसार चिकित्सालय रुड़की दाखिल किया गया। जिसपर देर रात्रि एसएसपी हरिद्वार द्वारा रुड़की अस्पताल पहुंचकर उपस्थित पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए पूछताछ की जिसमें अभियुक्त द्वारा कबूल किया गया कि वह अपने अन्य साथी तालिब पुत्र महबूब निवासी ककराला थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश , मोहित के साथ मिलकर सुनसान सड़क पर वाहन सवारों को तमंचे व आपराधिक बलपूर्वक अवैध वसूली करते हैं, लगभग 7-8 दिन पहले एक दम्पत्ति जो अपनी मोटर साइकिल से लक्सर से गोवर्धनपुर के पास अपने घर जा रहे थे जिनको तमंचा दिखाकर कुछ पैसे व सोने के बाली लूट ली थी। आज मोहित हमारे साथ नहीं आया क्योकिं उसका वीडियों तमंचे के साथ वायरल होने पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आज मैं व मेरा साथी तालिब लूट करने घर से निकले थे, तो पुलिस द्वारा हम लोगों को रोका गया तो हमारे द्वार पुलिस टीम पर फायर किया गया।
उपरोक्त आधार पर थाना खानपुर पर उक्त अभियुक्त के विरुध्द नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार नाम पता अभियुक्त

नीरज पुत्र धीर सिह निवासी ककराला थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र करीब 26 वर्ष ।
बरामद माल

1- देशी तमंचा 315 बोर 4 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- नकद धनराधि -1200 रुपये
3- ए.टी.एम कार्ड, आय कार्ड
आपराधिक इतिहास

अभियुक्त नीरज पुत्र धीर सिंह कश्यप निवासी ककराला थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
1-मु0अ0सं0 90/23 धारा 307 भा.द.वि चालानी थाना खानपुर , जिला हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 91/23 धारा 3/25 आयुध अधिनिमय चालानी थाना खानपुर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 89/23 धारा 341,392 भा.द.वि चालनी थाना खानपुर हरिद्वार
पूर्व में पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0 99/2019 धारा 395,412 चालानी थाना रेलवे रोड़ जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
2-मु0अ0सं0 –120/2019 धारा 25 आयुध अधिनिमय चालनी थाना रेलवे रोड़ मेरठ उत्तर प्रदेश
3- मु0अ0सं0 123/2019 धारा 414 चालानी थाना रेलवे रोड़ जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
4-मु0अ0स0279/2019 धारा 386,506 भा.द.वि चालानी थाना ककरौली जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
5-मु0अ0सं0 280/2019 धारा 25,27,3 आयुध अधिनिमय चालानी थाना ककरौली जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
6-मु0अ0सं0 326/2019 धारा 120B,302,34 IPC चालानी थाना जानसठ जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
7-मु0अ0सं0 173/2021 धारा 120B,302,34 IPC चालानी थाना मुजफ्फऱ नगर जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
8-मु0अ0सं0 607/2020 धारा 120B,302,34 IPC चालानी थाना नई मण्डी जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
9 –मु0अ0सं0 407/2017 धारा 25 आयुध अधिनिमय चालनी थाना मुजफ्फर नगर जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
10-मु0अ0सं0 0089/2017 धारा 25 आयुध अधिनिमय चालानी थाना भोपा जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
11- मु0अ0सं0 413/2019 धारा 307 भा0द0वि चालानी थाना मुजफ्फर नगर जिला मुजफ्फर नगर उत्तर-प्रदेश
12-मु0अ0सं0 425/2020 धारा 307 भा0द0वि चालानी थाना मुजफ्फर नगर जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
13-मु0अ0सं0 426/2020 धारा 25,27 आयुध अधिनिमय चालानी थाना मुजफ्फर नगर जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
14-मु0अ0सं0 427/2020 धारा 414 भा.द.वि चालानी थाना मुजफ्फर नगर जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
15- मु0अ0सं0 145/2018 धारा 307,414,420,467,468,471 भा.द.वि चालानी थाना मु0नगर उत्तर-प्रदेश

फरार अभियुक्त

अभियुक्त तालिब पुत्र महबूब निवासी ककराला थाना भोपा मु0नगर उत्तर प्रदेश
1-मु0अ0सं0 90/23 धारा 307 भा.द.वि चालानी थाना खानपुर , जिला हरिद्वार (फरार)
2-मु0अ0सं0 89/23 धारा 341,392 भा.द.वि चालनी थाना खानपुर हरिद्वार (फारार)
3-मु0अ0सं0 99/2019 धारा 395,412 चालानी थाना रेलवे रोड़ जिला मेरठ उत्तर प्रदेश
4-मु0अ0सं0 -90/22 धारा 380 भा.द.वि धारा 380 भा.द.वि चालानी थाना भोपा जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
5-मु0अ0सं0 102/22 धारा 3/25 आयुध अधिनिमय चालानी थाना भोपा जिला मु0नगर उत्तर-प्रदेश
6-मु0अ0सं0 87/2020 धारा 392,411 भा.दवि चालानी थाना ककरोली मु0नगर उत्तर प्रदेश ।
7-मु0अ0सं0 132/2020 धारा 392,411 भा.दवि चालानी थाना ककरोली मु0नगर उत्तर- प्रदेश
8-मु0अ0सं0 133/202 0धारा 307 भा.दवि चालानी थाना ककरोली मु0नगर उत्तर- प्रदेश
9-मु0अ0सं0 135/2020 धारा 25,4 आयुध अधिनिय चालानी थाना ककरोली मु0नगर उत्तर- प्रदेश
10-मु0अ0सं0 176/2020 धारा 2,3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज क्रिया कलाप अधिनियम चालानी थाना ककरोली मु0नगर उत्तर- प्रदेश
11-मु0अ0सं 027 /2023 धारा 120b,392,411 भा.दवि चालानी थाना कोतवाली नगर उत्तर- प्रदेश
12-मु0अ0सं0 409/2019 धारा 120B411 भा.दवि चालानी थाना कोतवाली नगर मु0नगर उत्तर- प्रदेश
13-मु0अ0सं0 417/2019 धारा 307 भा.दवि चालानी थाना कोतवाली नगर , मु0नगर उत्तर- प्रदेश
14- मु0अ0सं0 419/2019 धारा 102,41 ,411 भा.दवि चालानी थाना ककरोली मु0नगर उत्तर- प्रदेश
15-मु0अ0सं0 644/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनि0 चालनी थाना कोतवाली नगर मु0नगर उत्तर- प्रदेश
16-मु0अ0सं0 54/2020 धारा 379,411 चालानी थाना भोपा जिला मु0नगर उत्तर –प्रदेश
17- मु0अ0सं0 90/2022 धारा 380,411,458 भा0दवि चालानी थाना भोपा उत्तर प्रदेश
18-मु0अ0सं0 102/2022 धारा 25/3 आयुध अधिनिमय भोपा जिला मु0नगर उत्तर –प्रदेश
19- मु0अ0सं0 156/2020 चालानी थाना रतनपुरी जिला मु0नगर उत्तर प्रदेश ।
अभियुक्त मोहित पुत्र
1- मु0अ0सं0 89/23 धारा 341,392 भा.द.वि चालनी थाना खानपुर हरिद्वार (फरार लूट खानपुर )

1-मु0अ0सं0 132/2020 चालनी थाना ककरोली धारा 392,411 भा.द.वि जिला मु0नगर उत्तर प्रेदश
2- मु0अ0सं0 87/2020 चालानी थाना ककरोली धारा 392,411 भा.द.वि जिला मु0नगर उत्तर प्रेदश
3-मु0अ0सं0 135/2020 चालनी थाना ककरोली धारा 4/25 आयुध अधिनमय जिला मु0नगर उत्तर प्रदेश
4- मु0अ0सं0 133/20233 चालानी थाना ककरोली धारा 307 भा.द.वि जिला मु0नगर उत्तर प्रदेश

पुलिस टीम

1-क्षेत्राधिकारी लक्सर
1-उ0नि0 रविन्द्र कुमार –थानाध्यक्ष खानपुर
2-उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
3-उ0नि0 रविन्द्र जोशी
4-उ0नि0 कल्पना शर्मा
5-हे0कानि0 338 रामवीर
6-कानि0 491 सुखविन्दर सिंह
7-कानि0 1154 अजीत तोमर

Related posts

तय वक्त के भीतर ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का रुड़की पुलिस ने किया खुलासा,एसएसपी हरिद्वार का ब्लाइंड मर्डर में 48 घंटे का अल्टीमेटम का हुआ असर

doonprimenews

मोगली के हत्यारों तक पहुंची हरिद्वार पुलिस, 72 घंटे के भीतर किया हत्या का खुलासा

doonprimenews

Jagdeep Dhankhar: हरिद्वार पहुंचेंगे आज उपराष्ट्रपति, गुरुकुल कांगड़ी विवि में कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन

doonprimenews

Leave a Comment