थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत तपोवन रोड पर विगत काफी समय से फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठैली लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित हो रहा था एवं रोड पर आने जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहन चालकों को काफी समस्या होती थी एवं वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी।
आम जनमानस द्वारा भी इस संबंध में शिकायतें थाना रायपुर एवं उच्च अधिकारीगण को दी गई थी जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू एवं सुव्यवस्थित चलाने हेतु आदेशित किया गया।
आदेशो के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा नगर निगम व सीपीयू की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत सड़क किनारे लगी हुई फलों और सब्जियों की ठेलियों, दुकानदारों को नालापानी चौक सहस्त्रधारा रोड पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है। जिसमें 17 चालन पुलिस एक्ट मैं कुल ₹5750 नगद जुर्माना किया गया।