Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand earthquake : उत्तराखंड के इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

भूकंप

Uttarakhand earthquake : उत्तराखंड एक हिमालई राज्य है। इसके साथ ही उत्तराखंड के अलग-अलग जिले भूकंप की दृष्टि से भी संवेदनशील माने जाते हैं, ऐसे में उत्तराखंड के कई इलाकों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं, जिसमें कभी अधिक तीव्रता के होते हैं, तो कभी कम तीव्रता के।

मिली जानकारी के अनुसार आज Uttarakhand के कुछ इलाकों में earthquake के झटके महसूस किए गए। यह झटके सुबह सुबह करीब 10:03 पर महसूस हुए। मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट, मुंस्यारी और धारचूला में यह earthquake के झटके महसूस किए गए हैं।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर- थाने मे गैंगरेप कि रिपोर्ट लिखने पहुंची 13 वर्षीय बच्ची का SHO ने भी किया रेप,SIT करेगी जांच।

मिली जानकारी के अनुसार Pithoragarh जिले में आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल में 4.6 मापी गई है और यह भूकंप के झटकों की तीव्रता पिछले कुछ दिनों से आ रहे भूकंप के झटकों की तीव्रता से अधिक है। इस भूकंप का जो केंद्र था वो जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे मापा गया है, जो को पिथौरागढ़ से करीब 20 किलोमीटर आगे था।

Related posts

देहरादून प्रेमनगर के बुरे हाल : बाजार में शौचालय न होने से भटकते हैं खरीदार, महिलाओं के लिए है सबसे बड़ी मुश्किल। जानिए पूरी खबर।

doonprimenews

सीएम धामी की कैबिनेट में देखने को मिलेंगे कहीं बड़े बदलाव, भाजपा हाईकमान ने कैबिनेट मंत्रियों की परफॉर्मेंस की मांगी विस्तृत रिपोर्ट

doonprimenews

यहां हुआ दर्दनाक हादसा, छोटा हाथी को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस पलट कर पुल से गिरी नीचे, 6 यात्री घायल, बस चालक की मौके पर मौत।

doonprimenews

Leave a Comment