Doon Prime News
uttarakhand

Dhami Cabinate meating : धामी कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इन फैसलों पर लगी मुहर

Dhami

आज उत्तराखंड सरकार द्वारा CM Pushkar Singh Dhami की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जिसमें कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बता दें कि कुल मिलाकर 7 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है।

यहां देखिए कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले।

1- प्रदेश के सभी अंत्योदय Rashan Card धारकों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देगी सरकार।
2- हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव पर हुई चर्चा।
3- केदारनाथ में कुछ बिल्डिंग बनी थी, पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल बनेगी, वही ठेकेदार बनाएगा।
4- किसानों को ₹20 प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- Dehradun में बड़ रहा है नशे का कारोबार, यहां बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ तस्कर (वकील) गिरफ्तार।

5- गन्ना चीनी विभाग मूल्य भुगतान के लिए सरकार व्यवस्था करेगी।
6- पशुपालन विभाग कृतम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को पूर्व की भांति 40 मैदान में पहाड़ में 50 दिए जाएंगे।
7- विधायी एवं संसदीय विभाग के सत्रवासन को दी मंजूरी।

Related posts

कोकीन के साथ गिरफ्तार विदेशी महिला, छह दिन तक होटल में ठहरी,होटल मालि‍क के खिलाफ मुकदमा दर्ज

doonprimenews

Kedarnath यात्रा में बाबा केदार के भक्त बर्फ की गलीयों से होकर पहुंचेंगे Kedarnath, देखिए कैसे बनाया गया है रास्ता।

doonprimenews

हरियाणा की राह पर चला उत्तराखंड, अब प्रदेश में भी हर परिवार का बनाया जाएगा विशिष्ट पहचान पत्र, जानिए क्या है इसके पीछे कारण

doonprimenews

Leave a Comment