Doon Prime News
uttarakhand

Dehradun में बड़ रहा है नशे का कारोबार, यहां बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ तस्कर (वकील) गिरफ्तार।

Uttrakhand राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु *नशा मुक्त भारत अभियान* के तहत आज थाना रायपुर क्षेत्र से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  श्री अशोक कुमार  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड’  द्वारा राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य बढते नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु STF के अधीन Anti drug task force का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की  धड़पकड़ गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में ’Dehradun जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा थाना रायपुर Dehradun क्षेत्र मे ATS काॅलोनी* पर पर  स्थित घर में छापा मारकर अभियुक्त *लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती*  के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियों के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए *अवैध 19,350 रूपए* बरामद करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें – *Private school के लिए अब शिक्षा विभाग द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी, पढ़िए पूरी खबर।*

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध   थाना रायपुर  में अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह वकालत की प्रेक्टिस कर रहा है तथा वह धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था।
प्रभारी, STF, उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें ।गिरफ्तार अभियुक्त कि पहचान-
1= लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती पता ए0टी0एस0 काॅलोनी थाना रायपुर देहरादून, बरामदगी का विवरण 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियों के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 19,350 रूपए

गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीमः-
01 निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई
02- उप निरीक्षक विकास रावत
03- म0उप0 रोशनी रावत
04 हे का प्रो चिरंजीत सिंह
05 का जय सिंह
06 का प्रदीप जुयाल

Related posts

देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्ट सबमिट के दौरान ,इंटरनेट और केबल नेटवर्क उपयोगकर्ता के लिए बुरी खबर,10 दिसंबर तक प्रभावित रहेगी ये सेवाएं

doonprimenews

23अक्टूबर को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, छोटी दिवाली पर कर सकते हैं केदारनाथ धाम के दर्शन

doonprimenews

Umesh Kumar द्वारा ट्वीट कर दी गई बहुत बड़ी जानकारी, कहा एक भी रुपया नहीं रखेंगे अपने पास।

doonprimenews

Leave a Comment