बड़ी खबर दो दिनों के बाद आज (शनिवार) पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप देहरादून पहुंचने की उम्मीद हैं। इसके साथ ही कुछ दिनों में कर्नाटक की चिंतामणि मंडी से सब्जी पहुंचने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उधर निरंजनपुर मंडी में लगाए गए टमाटर के चार सस्ते काउंटर में शुक्रवार को करीब 12 क्वींटल टमाटर बेचे गए।
बता दें की बीते कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में रास्ते व सड़क बंद होने की वजह से चकराता, त्यूनी, थत्यूड़ समेत पहाड़ी इलाकों से टमाटर की फसल दून नहीं पहुंच पा रही थी। आलम यह है कि पहले एक दिन में एक हजार क्वींटल से अधिक टमाटर पहाड़ से मंडी पहुंच रहे थे। लेकिन बीते दो दिनों से सिर्फ 400 क्वींटल ही टमाटर मंडी पहुंच रहे हैं। जिसके चलते टमाटर के दाम 200 से 250 रुपये तक पहुंच गए हैं।
वहीं मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया, शुक्रवार को मौसम में मिली राहत के बाद 15 जुलाई को पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप आने की उम्मीद है। जबकि अगले कुछ दिनों में चिंतामणि मंडी से भी टमाटर और अन्य सब्जियां दून पहुंचेंगी। इसके बाद टमाटर और सभी सब्जियों के दामों में गिरावट आने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।