Demo

Dehradun से एक अच्छी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि अगर आप भी Dehradun आने वाले हैं तो इस खबर को पढ़कर आपके चेहरे पर भी हंसी आ जाएगी यह इसलिए है क्योंकि देहरादून ZOO में आप जल्दी बाघ का दीदार कर सकेंगे जी हां आपको बता दें कि नैनीताल ZOO से यहां Royal Bengal Tiger का एक जोड़ा लाया गया है Dehradun ZOO पहुंचे Central zoo authority के सदस्य सचिव ने जल्दी ही बाघ का बाड़ा तैयार करने के आदेश दे दिए हैं दरअसल मंगलवार को सदस्य सचिव संजय शुक्ला Dehradun का निरीक्षण करने पहुंचे और इस दौरान उनके साथ में wildlife warden डॉ पराग मधुकर और ZOO निदेशक पीको पात्रो भी मौजूद रहे।

वहीं, इसके चलते जो के अधिकारियों ने उनको ZOO के मास्टर प्लान से अवगत कराया और यह भी बताया है कि आजकल लोग सबसे ज्यादा बाघ देखने के लिए आते हैं संजय शुक्ला ने Dehradun ZOO की बहुत तारीफ की और कहा कि यहां पर एक मादा और नर बाघ को लाई जाए ताकि बड़ी संख्या में लोग यहां पर आएं ऐसे में नैनीताल ZOO से यहां पर Royal Bengal Tiger का एक जोड़ा लाया जाएगा 1 महीने के भीतर नैनीताल से बाघ और बाघिन को लाया जाएगा ताकि लोग Dehradun में बाघ का दीदार कर सकें Dehradun जू वीकेंड में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ वक्त गुजारने के लिए शानदार जगह है यहां आप वन्यजीवों को करीब से निहारने का मौका हासिल करने के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं यहां युवाओं के लिए जिपलाइन कमांडो नेट और बर्मा ब्रिज जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी पूरा इंतजाम है।

यह भी पढ़ें – *देहरादून से बुरी खबर, यहां नहर में डूबने से चली गई युवक की जान, SDRF Uttarakhand Police द्वारा शव बरामद किया गया।*

आपको बता दें पार्क में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी मौज मस्ती का पूरा इंतजाम हो रखा है Dehradun ZOO में बच्चों के लिए शानदार फन पार्क बनाया गया है जहां बच्चे अलग-अलग राइट्स का आनंद उठा सकते हैं साथ ही तेंदुआ ,सांभर हिरण ,काकड़ चीतल जैसे वन्यजीवों के साथ 2 दर्जन से अधिक देशी विदेशी प्रजाति के पक्षियों को करीब से निहार सकते हैं यहां पर स्नेक पार्क भी है जहां आप कोबरा करैत पाइथन रिटीकुलेटेड सांप रॉक पाइथन वॉइस बाय स्नेक समेत दर्जनभर प्रजातियों के सांपों को देखने का मौका मिलेगा।

Share.
Leave A Reply