खबर उत्तराखंड के देहरादून से है जहां एक बस कंडक्टर को यात्रियों से ज्यादा वसूली करना भारी पड़ गया। वोल्वो बस में यात्रियों से ज्यादा पैसे लेकर कम टिकट देने का मामला सामने आया है। बता दें की निगम के एमडी रोहित मीणा से पिछले हफ्ते एक वोल्वो बस कंडक्टर ने नॉन स्टॉप बस बता कर देहरादून का किराया लिया और टिकट सिर्फ मुजफ्फरनगर तक का बना दिया। जिस पर कंडक्टर को नौकरी से निकाल दिया गया था।
आपको बता दे की दो दिन पहले ही आपको बता दें 2 दिन पहले ही वॉल्वो बस में ऐसे ही मामले सामने आए हैं। जिनमें यात्रियों से अधिक पैसा वसूल कर कम किराए का टिकट थमाया जा रहा था। ऐसे ही एक मामले में आरोपी कंडक्टर सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़े -Weather Update: इस तारीख से उत्तराखंड में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।
वहीं दूसरी बस के कंडक्टर पर भी आज आनी तय है। मामले में जांच करी जा रही है। आरोप सिद्ध होने के बाद दूसरे कंडक्टर पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम के एमडी रोहित मीणा द्वारा पहले ही सख्त निर्देश दिए जा चुके हैं कि किसी भी बस में किसी भी तरह की कोई लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।