खबर देहरादून से जहाँ कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के मेंहूवाला गांव में चोरी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तैयारी नहीं आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेंहूवाला में गांव के ही दो युवक राहुल और दिनेश एक घर में घुस गए थे। जिन पर चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। गुस्साएं कुछ लोगों ने एक युवक के हाथ बांध दिए। फिर उसकी डंडों से पिटाई शुरू कर दी।
वहीं वीडियो में महिलाएं युवकों को ना पीटने की बात कह रही हैं। कोतवाली प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि दोनों युवकों को गांव वालों ने चोरी के आरोप में पकड़ा था। युवकों के माफी मांगने पर ग्रामीणों ने उन्हें छोड़ दिया था। इस मामले को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। यदि तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी, युवक पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं।