Dehradun से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की हरिद्वार से पिछले दिनों दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद आज रुड़की में National Investigation Agency (NIA) की छापेमारी से हड़कंप मच गया। बता दे कि National Investigation Agency की Team द्वारा उत्तराखंड में कई जगह छापे मारे गए हैं। इनमे से रुड़की में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को उठाने की बात भी सामने आ रही है।
वही सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की, रुड़की से Nagla Imarti में सुबह करीब 6:00 बजे National Investigation Agency (NIA) टीम पहुंची। दो गाड़ियों में पहुंचे National Investigation Agency (NIA) के 6 लोगों ने करीब 20 मिनट तक पूछताछ की और इसके बाद टीम निकल गई। साथ ही वही बताया गया है कि एक Team द्वारा ज्वालापुर पहुंच कर भी छानबीन की गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले National Investigation Agency (NIA) द्वारा यहां से संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें Nagla Imarti निवासी युवक भी शामिल है।
साथ ही इसके अलावा Dehradun के सहसपुर में भी National Investigation Agency (NIA) के कुछ अधिकारी पहुंचे हैं। National Investigation Agency (NIA) ने छापे से पहले Uttarakhand Police के अधिकारियों को जानकारी दी है। हालांकि, इस मामले आधिकारिक बयान नहीं दिया जा रहा है।