उत्तराखंड से बीरोंखाल में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर एक खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Chief Minister Pushkar Singh Dhami और former Chief Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank बीरोंखाल में हुई सड़क दुर्घटना के घायलों का हालचाल जानने के बाद उत्तरकाशी भी जाएंगे। बता दे की वहां पर वह द्रौपदी का डंडा-2 पर्वत चोटी के हिमस्खलन की चपेट में आए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के दल के बचाव एवं राहत कार्यो का जायजा लेंगे।
साथ ही आपको यह भी बता दे की इस समय वह अधिकारियों से बातचीत कर बचाव और राहत अभियान की समीक्षा भी करेंगे। इससे पहले Chief Minister Pushkar Singh Dhami और former Chief Minister Dr Ramesh Pokhriyal Nishank बीरोंखाल में हुई सड़क दुर्घटना के घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव व राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उसके बाद कोटद्वार जाकर Base Hospital Kotdwar में घायलों का हालचाल पूछा। उन्होंने health Department के अधिकारियों को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।