खबर उत्तराखंड से है जहाँ चमोली में बुधवार को विष्णुप्रयाग में धोली नदी के पार दिल्ली के दो पर्यटक फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। टीम ने पर्यटकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है। दिल्ली निवासी दीपिका और अमित उत्तराखंड घूमने आए थे। वे नृसिंह मंदिर से पैदल विष्णुप्रयाग जा रहे थे। लेकिन यहां पर 2021 की आपदा में पुल टूट गया था। इसलिए वे शॉर्टकट रास्ते से जा रहे थे।
वहीं बताया जा रहा है कि वे गुगूल मैप के सहारे चल रहे थे। इस दौरान वे चट्टान पर फिसल कर धोली नदी के पास गिर गए। महिला भी फिसलकर नदी के किनारे जा पहुंची। पर्यटक पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी पार नहीं कर पाए। काफी देर तक फंसे होने के बाद उन्होंने एसडीआरएफ को सूचना दी। तब टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।