जोशीमठ मलारी नीति हाइवे पर काम कर रहे सीमा सड़क संगठन के नौ मजदूर जंगली मशरुम खाने से बीमार हो गए । सभी को जोशीमठ सेना चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दो मजदूरों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
बता दें की नीति घाटी के गुरकुटी गांव में नेपाली मजदूर रहते हैं। ये मजदूर सीमा सड़क संगठन के हैं और जोशीमठ मलारी हाइवे पर मजदूरी का कार्य कर रहे हैं। यहां पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।
दरअसल,रात को इन मजदूरों ने जंगली मशरुम की सब्जी बनाई थी और नौ मजदूरों ने यह सब्जी खाई थी। रात को मजदूरों की तबीयत बिगड़नी शुरु हो गई थी उन्हें उल्टी के साथ पेट दर्द व बेहोशी की शिकायत थी। सुबह मजदूरों को जोशीमठ के सेना चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया । बीमार मजदूरों में मनोज शर्मा,पवित्रा,दुर्गा,विनीता,जनक,कृष्णा गिरी,हरि,भावना, केशव शामिल हैं। जबकि आईसीयू में मनोज शर्मा व पवित्रा भर्ती हैं।
वहीं बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने कहा कि ये मजदूर ठेकेदार के जरिए सड़क के कार्यों में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।