Demo

बड़ी खबर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपचुनाव में पार्टी की ओर से पार्वती दास की उम्मीदवारी का स्वागत करते हुए कहा कि जन आशीर्वाद और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास के कार्यों की बदौलत भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी।


बता दें की उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि बाहर से लाए व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित करने से साफ है कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है।


इतना ही नहीं भट्ट ने यह भी कहा कि कांग्रेस को न अपने नेताओं पर भरोसा है और न अपनी जीत पर। कांग्रेसी उम्मीदवार की घोषणा से आखिरकार यह आशंका भी सही साबित हुई कि कांग्रेस अपने नेताओं की गलतफहमी बनाए रखने के लिए आलाकमान को तीन नामों का पैनल भेजने का नाटक करती है।


उन्होंने आगे कहा की वास्तविकता यह है कि कांग्रेस का कोई भी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंदन राम दास के क्षेत्र की जनता के जीवन में बदलाव के लिए किए गए कार्यों की बराबरी करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन सरकार के कार्यों से प्रसन्न है।


भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पर बागेश्वर उपचुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने वाले कार्मिकों को धमकाने का आरोप लगाया है। चौहान ने माहरा उस बयान को आपत्तिजनक बताया, जिसमें कथित रूप से उनके द्वारा चंपावत उपचुनाव में लगे कर्मचारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए बागेश्वर उपचुनाव में यही गलती न दोहराने को कहा गया है।

यह भी पढ़े -*Uttarakhand Weather Update- आज भी प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट किया गया जारी, इतने सड़कों समेत 4 नेशनल हाईवे हुए बंद*


साथ ही सभी पर निगाह रखने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में अपनी संभावित करारी हार से कांग्रेस बुरी तरह बौखला गई है। इसीलिए वह ऐसे हथकंडे अपना रही है।

Share.
Leave A Reply