Doon Prime News
uttarakhand

आज गंगोत्री धाम पहुंचेगी मां गंगा की डोली, श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए मंदिर के सारे का कपाट,सरकार ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर ।

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रहे हैं खबर के मुताबिक बताया जा रहा है  कि अक्षय तृतीय के खास अवसर पर आज शनिवार 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। मां गंगा की विग्रह डोली भैरो घाटी से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो चुकी है।  कुछ देर में मां गंगा की विग्रह डोली धाम पहुंच जाएगी

आपको बता दें कि गंगोत्री के कपाट दोपहर 12:13 मिनट पर और यमुनोत्री के कपाट 12:41 मिनट पर खुलेंगे। गंगोत्री के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। इसके तहत शुक्रवार को मुखबा से मां गंगा की डोली आर्मी बैंड की धुनों के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। वहीं, मां गंगा की विदाई के दौरान मुखबा गांव के ग्रामीण भावुक हो गए।

यह है श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर
.पर्यटन विभाग का चारधाम कंट्रोल रूम-0135-2559898, 255627चारधाम टोल फ्री नंबर- 0135-1364, 0135-352010, आपदा प्रबंधन कंट्रोल सेंटर-0135-276066, टोल फ्री नंबर-1070
पुलिस कंट्रोल रूम-100, 112 , स्वास्थ्य व एंबुलेंस सेवा-104, 108

Related posts

आईएफएस राजीव भरतरी मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश, मंगलवार को दिया जाए भरतरी को PCCF पद पर चार्ज

doonprimenews

संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप

doonprimenews

कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप तिवारी भाजपा में हुए शामिल, उनकी पत्नी ने भी थामा बीजेपी का दामन

doonprimenews

Leave a Comment