उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की ब्यासी में एक गाड़ी खाई में जा गिरी। वही, मौके पर पहुंची SDRF की Team ने जायजा लेकर यह बताया है कि गाड़ी नदी में गिरी है। जिसके कारण डाइविंग टीम की आवश्यकता होगी।
बता दे की Police चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक गाड़ी गिर गई है । वही, जिसके बाद उक्त सूचना पर SDRF Post बयासी से Rescue Team घटनास्थल पर रवाना हुई है। Rescue Team ब्यासी से Hc Surendra Singh द्वारा बताया गया कि नदी के पास गाड़ी की नंबर प्लेट पड़ी है। गाड़ी का नंबर UP15AD-2158 है। सर्चिंग जारी है।
वही, उक्त सूचना पर थाना मुनीकीरेती से बताया गया कि गाड़ी नदी में गिरी है। deep diving team की आवश्यकता है। SDRF Post ढालवाला से deep diving team को भी घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।