Demo

Uttarakhand से बहुत खबर सामने आ रही है। जहाँ खबर के मुताबिक बताया जा रहा है की Almora District Headquarters स्थित BSNL Office में सोमवार देर रात आग लग गई। जिसके बाद तुंरत दमकल की पहुंची दो वाहनों द्वारा आग बुझाई गई। बता दे की आग इतनी खतरनाक थी की आग से सर्वर रूम पूरी तरह से जल गया। कही, बताया जा रहा है कि इसके चलते BSNL के चार जिलों (Almora, Bageshwar, Champawat, Pithoragarh) की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

वही, In-charge fire officer Umesh Pargai द्वारा बताया गया कि रात करीब 11 बजे सूचना पर दमकल की टीम तत्काल भेज दी गई थी। फिलहाल, अभी तक आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। दमकल के दो वाहनों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद बड़ी ही मुश्किल से आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़े- T-20 world cup- टी-20 विश्व कप के विस्पोटक बलेबाजो में भारतीय स्टार सबसे उपर, देखिए पुरी लिस्ट

बता दे की इस आग में Fiber Rooms और Servers जलने की सूचना मिली। इधर, इस भीसण आग के बाद से ही क्षेत्र में लगभग सभी network providers की संचार व्यवस्था ठप हो गई है। साथ ही वही fire department के मुताबिक बताया गया की जून 2020 में भी इसी कार्यालय में आग लगी थी। उस दौरान भी चार जिलों की सेवाएं ठप हो गई थीं।

Share.
Leave A Reply