Doon Prime News
Uncategorized

उत्तराखंड में सफर करना हुआ महंगा,मंत्री जी अभी भी कंफ्यूजन में जानें पूरा मामला

परिवहन मंत्री

खबर उत्तराखंड के परिवहन विभाग से आ रही है जहां उत्तराखंड में वाहनों की किराया दरें बढ़ चुकी है लेकिन मंत्री जी अभी भी कंफ्यूज है। बता दे कि राज्य के परिवहन मंत्री कह रहे हैं इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है सरकार इस पर अंतिम फैसला लेगी।

बता दें कि शुक्रवार को राज्य में किराए की दरें बढ़ने का ऐलान किया गया था। और शनिवार से यह किराया राज्य में लागू भी कर दिया गया था। शनिवार को मीडिया से बातचीत में मंत्री चंदन राम दास बताते हैं कि राज्य में सफर का किराया लिया जाने का अंतिम फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जब पत्रावलियां उनके पास आएगी तब देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें -नाबालिक को बहाने से घर में बुलाया ,किया दुष्कर्म और फिर मुँह में डाला तेज़ाब


आपको बता दें कि एसटीए की ओर से रेट लिस्ट जारी कर दी गई थी जिसमें रोडवेज और केमो बसों में सफर 25 से ₹130 तक महंगा हो गया था साथ ही ट्रक का माल भाड़ा प्रति कुंतल ₹28 से ₹105 तक बढ़ गया है।

Related posts

Anti virus For COMPUTER

doonprimenews

बांग्लादेश में रेलवे क्रॉसिंग पर घटित हुईं बड़ी घटना ट्रैन ने माइक्रो बस को 1km तक घसीटा, 11 की हुई मौत

doonprimenews

The Importance of Cell Antivirus

doonprimenews

Leave a Comment