Demo

चमोली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि चमोली में देर रात से हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ हाई लामबगड़ के पास बंद सड़क पर भारी मलबा आ गया है वहीं,बीआरओ मार्ग खोलने में जुटा है लेकिन फिर भी बार बार बाधित हो रहा है. आपको बता दें कि मार्गयात्रियों को पांडुकेश्वर में रोका गया है।

यह भी पढ़ें – मानसून के देश में दस्तक देने के साथ ही मौसम विभाग का अलर्ट, हो जाएं सावधान

इसी के साथ देर रात्रि हुई मूसलाधार बारिश की वजह से फिर से बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में हुआ बंद।
राजमार्ग के दोनों ओर फंसे हैं सैकड़ो वाहन। बता दें कि रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए भी नासूर बन गया है सिरोबगड़ डेंजर जोन। वहीं,कई सालों से बरसात होते ही सक्रिय हो जाता है यह स्लाइडिंग जोंन लेकिन न सरकार की नींद खुली और ना प्रशासन गंभीर दिख रहा है।

Share.
Leave A Reply