Demo

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने रविवार को पाकिस्तान को सुपर-12 के मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले। एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी, लेकिन विराट कोहली की इस साहसिक पारी, हार्दिक पांड्या की दमदार बल्लेबाजी और रविचंद्रन अश्विन की सूझबूझ ने भारत को जीत दिलाई। कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली और उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया।


मैच के बाद भावुक नजर आए थे कोहली


आपको बता दें की इस मैच के बाद कोहली भावुक हो गए थे और उन्होंने इस पारी को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया था। साथ ही फैन्स को समर्थन के लिए धन्यवाद भी कहा था। कोहली ने यह भी बताया कि आखिरी ओवर में उनके दिमाग में क्या चल रहा था और किस प्रकार विकेट गिरने के बावजूद टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही। कोहली ने कहा- जब छह गेंदों में 16 रन चाहिए और दो गेंदों में दो रन बन गए तो लोग रिलैक्स या ओवरएक्साइटेड भी हो जाते हैं कि अब तो बन गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए।


दिनेश कार्तिक के आउट होते ही 1 गेंद पर 2 रन का इक्वेशन रह गया

दरअसल, आखिरी एक ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और मोहम्मद नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या (40 रन) आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने दूसरी गेंद पर एक रन लिया। तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए। चौथी गेंद पर कोहली ने छक्का लगाया और इसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया। अगली गेंद नवाज ने वाइड फेंकी और फ्री हिट जारी रहा। इसकी अगली गेंद पर कोहली ने बाई में तीन रन लिए। पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए। तब दो गेंदों पर दो रन चाहिए थे और कार्तिक के आउट होते ही इक्वेशन एक गेंद पर दो रन का रह गया।


अश्विन ने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया


कोहली ने कहा- अश्विन जब बैटिंग के लिए आए तो मैंने उनसे कहा कि कवर के ऊपर से शॉट लगाकर देखना, लेकिन अश्विन ने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया। यह बहुत ही साहसिक फैसला था और वह इनसाइड द लाइन आए और वाइड करवा दी। इसके बाद तो हालात ऐसे थे कि अगर गेंद गैप में गई तो हम मैच जीत जाएंगे और वैसा ही हुआ।

यह भी पढ़े –भारत के हाथ मिली करारी शिकस्त को हजम नहीं कर पा रहा पाकिस्तान,बौखलाए शोएब अख्तर और रमीज राजा ने ट्वीट कर अंपायर के लिए कही ये बचकानी बात

वर्ल्ड कप में छठी बार पाकिस्तान से जीता भारत

बता दें की अश्विन ने आखिरी गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाया और एक रन लिया। भारत ने आखिरी गेंद पर चार विकेट रहते मैच जीत लिया। भारतीय टीम की यह टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर छठी जीत रही। दोनों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सात मुकाबले हुए हैं। अब टीम इंडिया 27 अक्तूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी।

Share.
Leave A Reply