जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन रहे। जी हां संजू सैमसन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अगर हम संजू सैमसन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह केरल के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 27 साल है। विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसंग ने अपने कॉलेज गर्लफ्रेंड चारु लता से शादी की थी और इन दोनों के लव स्टोरी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है।
केरल के तिरुवंतपुरम की ही रहने वाली है संजू सैमसन की पत्नी
आपको बता दें कि संजू सैमसन की पत्नी चारुलता केरल के तिरुवंतपुरम की ही रहने वाली हैं और चारु लता कॉलेज में संजू सैमसन की क्लासमेट थी। संजू और चारु ने तिरुवंतपुरम के मार इवानियोज कॉलेज में एक साथ पढ़ाई की है। संजू सैमसन ने फेसबुक पर चारुलता को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी थी और वहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। यही दोनों का प्यार परवान चढ गया और दोनों ने अपनी शादी की इच्छा घरवालों को बताई। घर वालों ने भी दोनों की शादी धूमधाम से करा दी थी।
22 दिसंबर 2018 को बंधे थे शादी के बंधन में
बता दे कि 22 दिसंबर 2018 को दोनों 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के पवित्र बंधन में बंधे। संजू सैमसन ईसाई हैं जबकि चारुलता एक हिंदू नायर हैं। दोनों की शादी कोवलम शहर में हुई थी, जिसमें बहुत कम लोग ही शामिल हुए थे।