खबर खेल जगत से है जहाँ आज टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दोनों टीमें एक-एक बार विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं। पाकिस्तान 2009 में और इंग्लैंड 2010 में टी20 चैंपियन बनी थी। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
टॉस जीता इंग्लैंड
आपको बता दें की पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड और डेविड मलान फिर से यह मैच नहीं खेल रहे हैं।
यह है दोनों देशों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
यह भी पढ़े –एसजीआरआर विश्वविद्यालय व एडइंडिया फाउंडेशन तैयार करेंगे भविष्य के बेहतर शिक्षक*
आज बन सकते हैं कई रिकॉर्डस
वहीं इस टॉस जीतने के साथ ही आज कई नए रिकॉर्डस भी बन सकते हैं जानिए क्या होंगे वो रिकॉर्ड:
44 रन बनाते ही बेन स्टोक्स के अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 3000 रन पूरे हो जाएंगे।
तीन विकेट लेते ही शादाब खान के अंतररराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट हो जाएंगे। इसके साथ ही 44 रन बनाते ही उनके 500 रन पूरे हो जाएंगे। उन्होंने अब तक 84 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं।
इंग्लैंड के खिताब जीतने पर कोच मैथ्यू मोट दुनिया के पहले कोच होंगे, जिनके मार्गदर्शन में एक ही साल में टीमों ने दो विश्वकप जीते हैं। इससे पहले इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अप्रैल में न्यूजीलैंड के हुए 50 ओवर के विश्व खिताब को जीता था।