ICC T-20 World Cup 2022 Australia में खेला जा रहा है। बता दे की इसकी शुरुआत 16 October, यानी रविवार से हो चुकी है। फिलहाल अभी, Group-A और Group-B के मुकाबले खेले जा रहे हैं। Supar-12 चरण के मैचों की शुरुआत 22 October से होगी।
आपको बता दे की ICC T-20 World Cup 2022 का नौवां मैच Thursaday को गीलॉन्ग में Sri Lanka और Netherland के बीच खेला गया। जिस मैच में Sri Lanka द्वारा रोमांचक मैच में Netherland को 16 रन से हरा दिया गया। इस जीत के साथ ही उसके Group-A में चार अंक हो गए हैं और वह Supar-12 में पहुंच गया है।
Group-A
Group-A मैच जीते हारे टाई एनआर अंक एनआरआर
श्रीलंका (क्वालीफाई) 3 2 1 0 0 4 +0.667
नीदरलैंड 3 2 1 0 0 4 -0.162
नामीबिया 2 1 1 0 0 2 +1.277
संयुक्त अरब अमीरात 2 0 2 0 0 0 -2.028