यह तो सभी जानते हैं कि Spinner Akshar Patel इन दिनों खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है West Indies के खिलाफ उनका प्रदर्शन। दूसरी ओर इस स्पिन गेंदबाज की एक तस्वीर सामने आई है, जो Social Media पर जमकर Viral हो चुकी है।
बता दें कि Team India ने West Indies के खिलाफ दूसरा वनडे खेला था, इस दौरान Spinner Akshar Patel ने अपने बल्ले से कमाल करते हुए Team को जीत दिलाई थी। आखिरी ओवर तक गए मैच में पटेल ने अर्धशतक लगाया था, साथ ही छक्का लगाकर Team की जीत पक्की की थी।
बिना कपड़ों के Spinner Akshar Patel Instagram पर Live थे!
*ऋषभ पंत के इंस्टग्राम लाइव पर नजर आए थे अक्षर पटेल।
*सूर्यकुमार ने दिखाया था स्पिनर अक्षर पटेल को लाइव ।
*इस दौरान अक्षर ले रहे थे मसाज, सिर्फ तौलिए पहना था।
*अब पटेल की ये तस्वीर काफी वायरल हो चुकी है।
वहीं, दूसरी तरफ West Indies के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा, लेकिन इस मैच का मजा बारिश खराब कर सकती है। Team India पहले ही 2-0 से सीरीज में अजय बढ़त बना चुकी है और सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
आपको बता दें कि कब से शुरू हो रही है दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज वनडे सीरीज के तुरंत बाद यानी की एक दिन के ब्रेक के बाद 29 जुलाई से टी-20 सीरीज आगाज हो जाएगा, जिसके लिए रोहित शर्मा, पंत, कुलदीप यादव, अश्विन और Dinesh Kartik हाल ही में West Indies पहुंचे हैं वहीं,और सभी जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।