IPL 2022 अभी तक बेहद शानदार गुजर रहा है। इस सीजन में हमें कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जहां एक और पुरानी टीमों का बुरा हाल है, तो वही नई टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं, इसके साथ ही हमें कई अजीबोगरीब और फनी मोमेंट्स भी मैदान में देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मोमेंट कल सिमरन हेटमायर ने भी किया।
दर्शन कल राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ था। इस मैच में सिमरन हेटमायर ने ताबड़तोड़ 13 गेंदों में 26 रन बनाए। उन्हें देखकर लग रहा था कि वह बस मैदान में छक्के, चौके मारने के लिए ही आए है। उन्होंने अपनी 26 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
ये भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स पर फिर कोरोना का अटैक, टीम के दो खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
लेकिन हर गेंद को बाउंड्री लाइन के पास पहुंचाने की कोशिश कर रहे सिमरन हिट मायर जब 1 गेंद में चूक गए तो उन्होंने बेहद ही अजीबोगरीब रिएक्शन दिया। दरअसल मैच का 19वा ओवर चल रहा था और सिमरन हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे। वह आंद्रे रसेल की शार्ट पिच गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन चूक जाते हैं और उसके बाद कुछ इस तरीके से आवाज निकालने लगते हैं देखिए वीडियो।
— Diving Slip (@SlipDiving) April 18, 2022