Demo

खबर खेल जगत से जहाँ lभारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।


जी हाँ,भारत का पांचवां विकेट गिरा। पुजारा ने 203 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली और तैजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत का स्कोर 261-5.
चेतेश्वर पुजारा ने शानदार अर्धशतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया है। वह दिलीप वेंगसरकर को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इतना ही नहीं भारत ने चायकाल तक 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा (42) और श्रेयस अय्यर (41) नाबाद पेवलियन लौटे। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़ लिए हैं।
तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत ने अपना विकेट गंवा दिया है। पंत ने 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली और मेहदी हसन का शिकार बने। भारत का स्कोर 112-4

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच पहले दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत (26 गेंदों में 29 रन) औऱ चेतेश्वर पुजारा (12 रन) नाबाद रहे। अपनी पारी का 25वां रन बनाते ही ऋषभ पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं।
विराट कोहली भी सस्ते में आउट हुए। 1 रन के निजी स्कोर पर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए कोहली। इस मैदान पर ही तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा था। भारत का स्कोर 48-3

भारत का दूसरा विकेट गिरा, खालिद अहमद की गेंद कप्तान केएल राहुल के बल्ले का किनारा लेकर विकेटों से जाकर टकराई। राहुल ने 54 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाए। भारत का स्कोर 45-2

शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। गिल ने 40 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। उन्हें ताइजुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। भारत का स्कोर 41-1

ये हैं टीमें


भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

यह भी पढ़े -*Smartphone Tapping- अगर आपके फोन में आ रही है यह दिक्कत तो तुरंत हो जाएं सावधान, क्योंकि आपका फोन हो सकता है हैक*

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
रविचंद्रन अश्विन अगर इस मैच में 8 विकेट चटका लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौंवे गेंदबाज बन जाएंगे। अश्विन ने अब तक खेले गए 86 टेस्ट मैच की 162 पारियों में 442 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए टेस्ट में 450 या उससे ज्यादा विकेट सिर्फ महान स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं। अश्विन अगर इस मैच में ही ये कारनामा करते हैं तो वह सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।


बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के पास भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले पहले टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर शाकिब इस मैच में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 विकेट पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले वह बांग्लादेश के पहले औऱ दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

Share.
Leave A Reply