टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टी 20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज की शुरुआत होने से पहले हिटमैन एक्टिव मोड में दिखे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
रोहित शर्मा कब से करेंगे अपनी कप्तानी शुरू?
अभी तक शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं जिसमें इंडिया दो वनडे मैच खेल चुकी है और अभी एक मैच बाकी है जिसके बाद फिर से रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएँगे जहाँ आपको हिटमैन 29 जुलाई से टी20 सीरीज के दौरान मैदान पर नजर आएँगे।
कप्तान रोहित शर्मा पहुंचे वेस्टइंडीज
• टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पहुंचे वेस्टइंडीज।
• BCCI ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
• वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक पंत नजर आ रहे हैं।
• कुलदीप यादव, आर अविनाश भी पहुंचे हैं। T20 सीरीज के लिए।
ओडीआई सीरीज हुई सील
शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ को पहले ही वनडे सीरीज के दो मैच हरा चुकी है। इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 बढ़त पहली हासिल कर ली है और अब आखिरी मैच कल खेला जाएगा।
यह भी पढ़े –स्कॉट स्टायरिस ने की शुभमन गिल की तारीफ, शिखर धवन के लिए कह दी ये बड़ी बात
केएल राहुल को लेकर नहीं आई है अभी तक कोई अपडेट
केएल राहुल चोटिल थे और वे काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे साथ ही इस सीरीज में उनका नाम था। लेकिन वो कोरोना की चपेट में आने के कारण उनको लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।