Demo

कल का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए बुरा सपना रहा। ना ही टीम की बल्लेबाजी कुछ कमाल कर पाई और ना ही गेंदबाजी। पंजाब ने बैंगलोर को 210 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बैंगलोर ने घुटने टेक दिए, लेकिन इस दौरान पाटीदार के खतरनाक शॉट ने सभी की धड़कनें बड़ा दी थी।

दरअसल कल मैच का 9वा ओवर चल रहा था। रजत पाटीदार बल्लेबाजी कर रहे थे और राहुल चाहर गेंदबाजी कर रहे थे। तभी चाहर अपने ओवर की चौथी गेंद डालते है, जिसपर पाटीदार एक लंबा शॉट मारते है, जो सीधे मैदान के बाहर जाकर गिरता है और गेंद सीधे एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर जाकर लगती है। देखिए विडियो

ये भी पढ़ें : KKR को लगा सबसे बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज हुआ आईपीएल से बाहर

आपको बता दें कि कल के मुकाबले में पंजाब की टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। शुरुआत में बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक मारा, तो उसके बाद लिविंगस्टोन ने भी बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके सामने आरसीबी की टीम सिर्फ 155 रन ही बना पाई।

Share.
Leave A Reply