Doon Prime News
sports

कप्तान की रेस में राहुल से आगे निकले हार्दिक पांड्या,आईपीएल में कप्तान के तौर पर पहले ही सीजन में जीती ट्रॉफी, अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी किया कमाल

खबर खेल जगत से है।भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए अपनी टीम का पहले ही ऐलान कर चुका है। और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने कई बदलाव भी किए हैं। जी हां बता दें की संजू सैमसन से लेकर शुभमन गिल तक कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। वही शिखर धवन एवं आलोचनाओं को झेल रहे ऋषभ पंत को भी वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। हार्दिक पांड्या की वनडे में वापसी होने के साथ-साथ उन्हें वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।


इन सभी बातों से यह साफ होता है कि जो चयनकर्ता है वह अब रोहित के बाद हार्दिक पांड्या को ही भारत के भावी कप्तान के रूप में देख रहे हैं। वह बात अलग है कि टेस्ट टीम में भले ही पांड्या को मौका नहीं मिला लेकिन वनडे और टी-20 सीरीज के पांड्या एक प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर आए हैं।विराट कोहली ने साल 2021-22 में एक-एक कर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। इसके बाद लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को ही भावी कप्तान के रूप में देखा जा रहा था। हार्दिक उस समय टीम में भी नहीं थे।


लेकिन हार्दिक ने एक साल के अंदर ही सारी चीजें बदल दी हैं। उन्होंने आईपीएल में कप्तान के तौर पर अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीती। इसके बाद उन्हें टी20 में भारत की कप्तानी का मौका मिला और यहां भी उन्होंने हर मैच में चौका लगाया। हार्दिक की कप्तानी में भारत ने पांच मैच खेले हैं और चार में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच टाई रहा। इस दौरान उन्होंने 36 के औसत से 108 रन बनाए और एक विकेट भी अपने नाम किया। इसी प्रदर्शन के दम पर हार्दिक ने कप्तानी के लिए अपना दावा मजबूत किया।


यदि लोकेश राहुल की बात की जाए तो इस साल के शुरुआत में ही उन्हें अपनी कप्तानी का जलवा दिखाने का मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में राहुल ने चार मैच में भारत की कप्तानी की और चारों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। बतौर कप्तान राहुल ने सभी को निराश किया। इसके बाद जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जीत दिलाई, लेकिन इन सात जीत में उन्होंने बल्ले से भी कोई योगदान नहीं दिया और न ही कप्तानी में कोई खास प्रभाव छोड़ा। इसी वजह से अब भावी कप्तान की रेस में वह हार्दिक से पीछे हो गए हैं।


वहीं आईपीएल में हार्दिक ने बतौर कप्तान पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीती। उन्होंने बतौर कप्तान 15 आईपीएल मैच में 11 जीते हैं, जबकि चार में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के साथ ही अहम मौकों पर अपनी टीम को विकेट भी दिलाए। इसी वजह से वह भारत के कप्तान बनने की रेस में शामिल हुए और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कमाल किया।


आईपीएल में भी लोकेश राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पहले पंजाब फिर लखनऊ के कप्तान के रूप में राहुल कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। 42 आईपीएल मैच में कप्तानी करने वाले राहुल अपनी टीम को सिर्फ 20 मैच में जीत दिला पाए हैं, जबकि 20 में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, दो मैच टाई रहे हैं।


बता दें की हार्दिक और राहुल दोनों ने सिर्फ विदेशी जमीन पर ही भारत की कमान संभाली है, लेकिन हार्दिक ने आयरलैंड और वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी सीरीज जीती है। वहीं, लोकेश राहुल सिर्फ जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिला पाए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी कप्तानी में भारत सभी मैच हार गया था।

यह भी पढ़े -*बांग्लादेश के मुख्य कोच रुसेल डोमिंगो ने अपने पद से दिया इस्तीफा, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद किया निर्णय*


हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भारत वनडे सीरीज हार गया था। इसके बाद राहुल को कप्तानी का मौका मिला और हर मैच में टीम इंडिया को जीत मिली। पर इन तीनों जीत में राहुल का कोई योगदान नहीं था। हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने आगे आकर अच्छा प्रदर्शन किया। इसी वजह से भारत जीता। हार्दिक कप्तानी मिलने पर खुद भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं, जबकि राहुल बतौर कप्तान दबाव में आ जाते हैं और खुद भी खुलकर नहीं खेल पाते। इसी वजह से भारत के कप्तान की रेस में हार्दिक पांड्या अब लोकेश राहुल से आगे निकल चुके हैं।

Related posts

पाकिस्तान में मिला जसप्रीत बुमराह का हमशक्ल बच्चा, वायरल हो गई फोटो, देखकर आप भी रह जाओगे हैरान

doonprimenews

IPL 2021 Auction live update : बिना अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले 14 करोड़ में बिका यह खिलाडी,जानिए कौन है यह खिलाडी।

doonprimenews

Xiaomi 11i 5G में मिल रहा बम्पर डिस्काउंट साथ ही मिल रही है 5000₹ का एक्स्ट्रा डिस्काउंट, जाने क्या क्या हैं फीचर्स और स्पेशफिकेशन

doonprimenews

Leave a Comment