खबर खेल जगत से जहाँ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का कहना है कि फिर से भारतीय टीम की जर्सी पहनना शानदार है। जडेजा करीब पांच महीने बाद घुटने की चोट से उबरकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है।
जी हाँ,वह चोट के कारण ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे। जडेजा ने कहा- मैं वापसी को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। मुझे फिर से भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिला। मैं खुश हूं कि मुझे यह मौका फिर से मिला। यहां तक के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए क्योंकि जब आप लगभग पांच महीने तक क्रिकेट नहीं खेलते हो तो यह बहुत ही निराश होने वाला हो जाता है। मैं जल्द से जल्द फिर से फिट होने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं फिर से भारत के लिए खेल सकूं।
इतना ही नहीं,जडेजा ने यह भी कहा कि उनके लिए विश्वकप से पहले या बाद में सर्जरी कराने का फैसला लेना मुश्किल हो गया था, लेकिन उन्होंने आखिरी में डॉक्टर की सलाह के बाद ही फैसला लिया। उन्होंने कहा- मैं दुविधा में था कि विश्व कप से पहले सर्जरी का फैसला लूं या बाद में, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि अगर सर्जरी नहीं कराते हैं तब भी चोट के कारण आपका विश्व कप में खेलना काफी मुश्किल रहेगा।
बता दें की जडेजा ने कहा- फिर मैंने सर्जरी कराने का फैसला किया। सर्जरी के दौरान का समय काफी मुश्किल था लेकिन टीम इंडिया की जर्सी फिर से पहनने के लिए यह समय भी कट गया। पिछले महीने जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के जरिए इस खेल में वापसी की थी। वह सौराष्ट्र के लिए चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ खेले थे।