IPL 2022 लगातार रोमांचक होता जा रहा है। इस सीजन में कई लंबे-लंबे छक्के देखने को मिल रहे हैं, तो कई रिकॉर्ड भी धराशाई हो रहे हैं। इसके साथ ही कई नए खिलाड़ियों के शतक भी हमें देखने को मिल रहे है। कुल मिलाकर IPL 2022 एक धमाकेदार टूर्नामेंट साबित हो रहा है। ऐसा ही धमाका हमें कल हुए मुकाबले में लियाम लाइविंगस्टोन के द्वारा भी देखने को मिला।
Chennai Super Kings बनाम Punjab Kings का मुकाबला एकतरफा साबित हुआ। पंजाब की टीम ने चेन्नई को बड़ी बुरी तरीके से हराया और चेन्नई की इस हार का कारण लिविंगस्टोन की धमाकेदार पारी भी रही। अपनी ताबड़तोड़ पारी में लियाम लिविंगस्टोन 108 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया, जिसे देखते ही फैंस रोमांचित हो।उठे।देखिए वीडियो
आपको बता दें कि युवाओं में लिविंगस्टोन का ही छक्का IPL के इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है। इससे पहले भी लिविंगस्टोन ने ही 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा था, जो इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्का था। आपको बता दें कि कल के मुकाबले में लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 60 रन की पारी खेली जिसमें 5 छक्के 5 चौके शामिल थे।
ये भी पढ़ें – दिनेश कार्तिक की प्रेगनेट बीवी से इस क्रिकेटर ने रचा ली थी शादी,दिनेश संग हुआ था ये धोखा