ईशान किशन भारतीय टीम के उभरते सितारे हैं, इस वक्त आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और अच्छी लाइन में नजर आ रहे हैं। ईशान किशन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि मैदान में ईशान किशन शांत ही दिखाई देते है,लेकिन उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह एक साथी खिलाड़ी को गाली देते नजर आ रहे थे।
यह वीडियो मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम का था, जिसमें ईशान कान में एअरबड्स और आंख में चश्मा लगाए अंदर आते हैं। उनके पास बैग भी होता है और वह अपने साथी खिलाड़ी को गाली बकते हैंm हालांकि वह गुस्से में नहीं बल्कि जैसे आम तौर पर एक साथ ही दूसरे साथी को कभी कभी गाली कर देता है उस लहजे में ही बोलते हैं। लेकिन उसके बाद उन्हें सामने सचिन तेंदुलकर बैठे दिखाई देते हैं जो उन पर हंस रहे होते हैं। इस पर इशान किशन जल्दी से अपने काम से एअरबड्स निकालते हैं देखिए वीडियो।
Cute from Ishan kishan 😂😍😍
— ᴹᴵ (@itz_shylesh) September 30, 2021
Sachin 🤩@mipaltan @ishankishan51 @sachin_rt pic.twitter.com/smP9ewAfu4
अब एक इंटरव्यू मैं इस वीडियो के बारे में ईशान किशन खुद बताते नजर आ रहे हैं। इशान किशन ने इस पूरे वीडियो के बारे में गौरव कपूर को दिए एक इंटरव्यू में क्या कहा आप खुद इस वीडियो में देखिए।
Video Credit : @gauravkapur
— LoyalSachFan (THAKUR) (@Loyalsachfan01) April 5, 2022
𝑨𝒖𝒓𝒂 𝒐𝒇 𝑺𝒂𝒄𝒉𝒊𝒏 𝑻𝒆𝒏𝒅𝒖𝒍𝒌𝒂𝒓#SachinTendulkarpic.twitter.com/nbKM1TzY81