हाल फिलहाल में भले ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हो, लेकिन भारतीय महिला टीम लगातार सफलता के झंडे गाड़ जा रही है। हाल फिलहाल में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेल रही है और कल हुए मुकाबले में तो टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की है।
दरअसल कल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 188 रन का टारगेट इंडिया के सामने रखा। बड़ा लक्ष्य था, इसलिए महिला खिलाड़ियों को प्रदर्शन भी उम्दा करना था और उन्होंने ऐसा किया भी। लेकिन मैच सुपर ओवर में जाकर फस गया। इसके बाद जो सुपर ओवर में हुआ वह आप खुद इस वीडियो में देखिए।
Here is the Gardener wkt in super over video captured by me. What a game it was ❤️❤️❤️🏏🏏👌👌👌 thank you @mandhana_smriti #INDvAUS #INDWvAUSW
— Bhushan Patil 🇮🇳 (@Bhushanpatilgis) December 11, 2022
Blessed 😇 @BCCIWomen #HarmanpreetKaur #smritimandhana #richaghosh pic.twitter.com/wZZrLQ70T3
सुपर ओवर का रोमांच किसी भी मामले में पुरुष टीम से कम नहीं था। पहली बॉल पर रिचा घोष ने छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर वह आउट हो गई। इसके बाद तीसरी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज आई और उन्होंने एक रन लिया। उसके बाद चौथी गेट पर स्मृति मंधाना ने पॉइंट के ऊपर से चौका जड़ दिया। इसके बाद पांचवी गेंद में उन्होंने छक्का जड़ दिया और छठी के चौकी के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दी इस तरह भारतीय टीम ने एक ओवर में 20 रन बना दिए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी।