Demo

आज की खबर खेल की दुनिया से संबंधित है, जिसमें बताया जा रहा है की रविवार यानी 31 जुलाई को भारतीय महिला टीम (IND-W vs PAK-W) एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston stadium) में पाकिस्तान की महिला टीम (IND-W vs PAK-W) से मुकाबला करती हुई नजर आने वाली है। ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022(CWG 2022) में ग्रुप का एक दूसरे टी20 मुकाबला है। वही भारत को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.


आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि शुक्रवार को जीती हुई बाजी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से हारने के बाद अब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ़ जीत का खिताब अपना अपने नाम करना चाहेगी। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से मात देकर मैच अपने कब्जे में कर लिया था। लेकिन इस बार टीम इंडिया जीत के साथ अपना खाता जरूर खोलेगी।


IND-W vs PAK-W head to head
भारत और पाकिस्तान ने अब तक 11 टी 20 मैच खेले हैं और जिसमें से भारत के पास पाकिस्तान की दो जीत के खिलाफ़ नौ मैच जीतकर जबरदस्त बढ़त है।


CWG 2022 क्रिकेट कौनसे से स्टेडियम में खेला जाएगा?
CWG 1022 क्रिकेट के सभी मैच प्रतिष्ठित एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे, जिसमे 2013 चैंपियंस ट्राफी फाइनल की भी मेजबानी की


जानिए किस दिन होगा IND-W vs PAK-W मैच
IND-W vs PAK-W CWG मैच रविवार 31 जुलाई को भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से खेला जाने वाला है।


कैसे देख सकते हैं? भारत में IND-W vs PAK-W और अन्य CWG, जो 2022 के क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग मैच।
लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया वॉज़ पाक और अन्य सीडब्ल्यूजी 2022 क्रिकेट मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होंगे।


IND-W vs PAK-W पिच रिपोर्ट।
एजबेस्टन की पिच टी20 मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही अच्छी मानी जाती है। इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने की संभावनाएँ हैं क्योंकि दोनों टीमों में तेज गेंदबाजों की कमी है।


IND-W vs PAK-W मौसम की जानकारी।
इसके साथ ही रविवार को बम्रीघम के अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि दिनभर बादल छाये भी रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अगर आप भी बैठे बैठे सो जाते हैं तो जाइए सावधान, यह है एक गंभीर बीमारी ,जानिए क्या हैं इसके लक्षण।


IND-W टीम
हरमनप्रीत कौर कप्तान, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देव देओल, स्नेह राणा ।
PAK-W टीम।
बीमा मुफ् कप्तान,मुनीबा अली अनम अमीन, ऐमान अनवर, डायना बेग, निदा डार, गुल फिरोजा, तुबा हसन, कायनाथ इंतियाज, सादिया इकबाल, इरम जावेद, आयशा नसीम, आलिया रियाज, फातिमा सना, ओमेमा सोहेले।

Share.
Leave A Reply